ग्रामीण किशोरियों को किया निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण 

ग्रामीण किशोरियों को किया निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण 
X

देवगढ़ । सामाजिक कार्यकर्ता पैडवुमन भावना पालीवाल द्वारा ग्रामीण किशोरियों के लिए पीरियड पाठशाला का आयोजन किया गया ।  पीरियड पाठशाला में कुंडेली, मदारिया पिपलीनगर, दिवेर,  बरजाल, छापली, फुलाद, पारडी सहित कई ग्रामीण अंचलो की किशोरियों ने भाग लिया ।  आयोजित कार्यक्रम में पैडवुमन पालीवाल ने बताया की आज पीरियड्स को लेकर इतनी सारी भ्रांतियां और नियम बनाये गए हैं जिसके कारण महिलाएं मेंटल स्ट्रेस लेती हैं और बीमार पड़ जाती हैं। इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है।  मासिक धर्म अधिकारों में मासिक धर्म स्वच्छता, इससे जुड़े उत्पादों तक किशोरियों और महिलाओं की पहुंच, इसके बारे में व्यापक शिक्षा और इस प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया से जुड़ी भेदभावपूर्ण प्रथाओं के उन्मूलन पर चर्चा करना अति आवश्यक है ।  

आज सरकार द्वारा भी मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान जागरूकता प्रदान करना है। योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है। मासिक धर्म एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारा समाज खुलकर बात नहीं करता। इससे महिलाओं और किशोरियों को कई चुनौतियों को सामना करना पड़ता है। इस दौरान किशोरियों को 200 से अधिक निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । इस अवसर पर निकिता वैष्णव, अरीना बानो, कोयल वागरिया, मनीषा भील, काजल कुमारी, रिंकू कुमारी, रिनू, दिव्या रेगर, आशा कुमारी, कविता खटिक, शोभा कुमारी, किरण, गुंजन कुमारी, दिना कुमारी, वर्षा सालवी, कैलाशी कुमारी, डिम्पल जैन, अनीता, गायत्री कुमारी आदि मोजूद थी ।

Next Story