मामूली बात पर दोस्त को मार डाला, गिरफ्तार
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पश्चिमी उपनगर बोरीवली में चिढ़ाने पर दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया और गुस्से में एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोरीवली में शनिवार तड़के कथित तौर पर हथौड़े से हमला कर शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम राम पुकार साहनी है, जबकि मृतक की पहचान अजीत कुमार साहनी के तौर पर हुई है। दोनों देवीपाड़ा इलाके में रहते थे और राजमिस्त्री का काम करते थे। दोनों अक्सर एक ही स्थान पर काम भी करते थे और एक साथ आते-जाते भी थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राम हमेशा पीड़ित अजीत पर अपमानजनक टिप्पणी करता था और इससे अजीत नाराज हो जाता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी को लेकर हुए विवाद में अजीत की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि राम की कुछ कथित भद्दी टिप्पणियों को लेकर शनिवार सुबह दोनों दोस्तों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें मारपीट होने लगी। हाथापाई के दौरान राम ने हथौड़े से अजीत के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।