ऐश्वर्या से कंगना तक एक्ट्रेसेस ने ठुकरा दिया था अक्षय कुमार संग काम करने का ऑफर

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ आज हर कोई फिल्म करना चाहता है, लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में 4 से 5 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अपने काम को लेकर वह काफी डेडीकेटेड हैं. उन्होंने रोमांटिक से लेकर कॉमिडी और सामाजिक से लेकर ऐतिहासिक सभी जॉनर की फिल्मों में काम किया है. उनकी ज्यादातर फिल्में दर्शकों ने खूब पसंद की हैं. ऐसे में कई सितारे उनके साथ काम करने का मौका तलाशते हैं, लेकिन इंडस्ट्री की कई ऐसी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने उनके साथ काम करने से एक वक्त पर मना कर दिया था.

दर्शक कंगना रनौत की जबरदस्त एक्टिंग और पर्सनैलिटी के कायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें सफल होने के लिए किसी बड़े एक्टर के साथ फिल्म करने की जरूरत नहीं है. शायद इसी वजह से कंगना ने अब तक अक्षय के साथ कोई फिल्म नहीं की. है. उन्हें अक्षय की 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी को अक्षय कुमार की 'संघर्ष' और 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्में ऑफर हुई थी. बताया जाता है कि एक्ट्रेस संग काम करने के लिए अक्षय एक समय पर काफी बेताब थे, लेकिन रानी ने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया था.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें तो जगजाहिर हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अक्षय संग दोबारा कोई फिल्म नहीं की.

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की फिल्म भूल भुलैया ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भूल भुलैया के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ को भी मेकर्स कास्ट करना चाहते थे. मगर रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजी शेड्यूल के कारण कैटरीना ने फिल्म का ऑफर नहीं कबूला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा पाटनी को आर बाल्की के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ऑफर हुई थी. इस फिल्म मे विद्या बालन के साथ चार और अदाकराएं थीं. कहा जाता है कि फिल्म में लीड रोल न मिलने की वजह से दिशा ने फिल्म ठुकरा दी थी.
