आलिया-रणबीर से लेकर शाहरुख खान तक, ये हैं वो सेलेब्स जो अपने बच्चों के रखते हैं यूनिक नाम

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने बेटी का नाम रिवील कर दिया है. ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने अपने बच्चों का यूनिक नाम रखा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. आलिया की बेटी का 'राहा' नाम उनकी दादी नीतू कपूर ने सेलेक्ट किया है. सिर्फ आलिया और रणबीर ही नहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपने बच्चे का यूनिक नाम रखा है. इसका मतलब हैप्पीनेस, फ्रीडम और सुख देने वाला भी होता है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा भी हाल में पेरेंट्स बने हैं. सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया है. सोनम और आनंद ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है.

बॉलीवुड से यूनिवर्स स्टार का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक खूबसूरत बेटी के पेरेंट्स हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है, जोकि एक इंडो वेस्टर्न नाम का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है.

इमरान हाशमी और परवीन 14 दिसंबर 2006 को शादी रचाई थी. उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम 'अयान' रखा है. 'अयान' अरबी नाम है जिसका मतलब 'गिफ्ट ऑफ गॉड' है.

अमृता अरोड़ा एक पंजाबी हैं, जबकि उनके पति शकील मुस्लिम हैं. अमृता अरोड़ा ने अपने बच्चों के लिए दो खूबसूरत नाम चुने. रेयान का अर्थ है 'स्वर्ग का द्वार' और अज़ान का अर्थ है 'शक्तिशाली.'

बॉलीवुड के रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है. बाद में साल 2021 में बेबो ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा. दोनों ही यूनिक नाम है.

शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्टर ने एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से शादी की है. इनके पहले बच्चे का नाम आर्यन खान है, जिसका मतलब है स्ट्रेंथ, वारियर, नोबल किंग. वहीं SRK के दो और बच्चे हैं, सुहाना और अबराम. अरबी में सुहाना का मतलब 'एक स्टार का नाम' होता है, वहीं अबराम हिंदू और इस्लामी दोनों नामों का कॉम्बिनेशन है.

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं ऋहान और ऋधान नाम दिया है. इन्होंने अपने बेटों के लिए दो यूनीक इंडियन नाम चुने. ऋहान नाम का मतलब होता है जिसे ईश्वर ने चुना हो. ऋधान नाम का अर्थ होता है बड़े दिल वाला.
