आलिया और करीना से लेकर रत्ना पाठक तक, इन अभिनेत्रियां ने नहीं रखा करवा चौथ का व्रत

बॉलीवुड में भी करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जो आज व्रत नहीं रख रही हैं.

आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी कई अभिनेत्रियों ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने व्रत नहीं भी रखा है. तो वहीं कुछ एक्ट्रेसेस का इन चीजों पर यकीन नहीं है. चलिए जानते हैं ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जो इस त्योहार को नहीं मना रही हैं.

शुरूआत करते हैं करीना कपूर से. साल 2013 में उन्होंने कहा था कि सैफ के लिए प्यार साबित करने के लिए उन्हें व्रत रखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि वो कपूर हैं और खाने के बिना नहीं रह सकती हैं.

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने पिछले करवा चौथ पर कहा था कि वो शाहिद से प्यार करती हैं, लेकिन खाने से भी करती हैं. लेकिन अगली बार व्रत रखने की कोशिश करेंगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का ये पहला करवा चौथ है, लेकिन प्रेग्नेंट होने के कारण वो व्रत नहीं रख रही हैं.

एक्ट्रेस बिपाशा बासु भी प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से उन्होंने भी पति करण सिंह ग्रोवर के लिए व्रत नहीं रखा है.

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर पिछले साल करण बुलानी के साथ शादी के बंधन में बंधी. वहीं उन्होंने कहा था कि वो और उनके पति इसपर विश्वास नहीं करते हैं.

इस लिस्ट में अगला नाम है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का, जो कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. बच्चे के कारण उन्हें व्रत रखने की सलाह नहीं दी गई है.

व्रत पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकंल खन्ना का अपना एक अलग नज़रिया है और साइंटिफिक कारण से वो उपवास के खिलाफ हैं.

लिस्ट में आखिरी नाम है नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक का. उनका मानना है कि मान्यता के लिए और विधवा होने के डर से पति की लंबी उम्र के लिए वो उपवास क्यों करें? उनके अनुसार बात करने के लिए भी ये एक बहुत ही पुरनी चीज है.
