अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर
X

मौजूदा समय में ब्लैक वाटर का चलन काफी बढ़ गया है. खेल जगत के अलावा बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फिट रहने के लिए एल्कलाइन के काले पानी को पीती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

फिट रहने के लिए तमाम सेलिब्रेटीज अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज और डाइट को फॉलो करते हैं. मौजूदा समय में लोग फिट रहने के लिए एल्कलाइन ब्लैक वाटर का यूज कर रहे हैं. ऐसे में भला बी टाउन की एक्ट्रेस इस मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं. इस लिस्ट में हम आपको बताएंगे की कौन सी वो अदाकाराएं हैं, जो ब्लैक वाटर को पीती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस के मामले में जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर शामिल होगा. भरपूर योगा और एक्सरसाइज के साथ मलाइका फिट रहने के लिए एल्कलाइन ब्लैक वाटर को पीती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी ब्लैक वाटर को पीने में इस्तेमाल करती हैं. मालूम हो कि विराट ही वो शख्स हैं, जिन्होंने भारत में ब्लैक वाटर के ट्रेंड को अधिक बढ़ावा दिया है. अब भला ऐसे में अनुष्का कैसे ब्लैक वाटर को यूज करने से पीछे रह सकती थीं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन भी उन एक्ट्रेस में एक हैं जो अपने जीवन में पीने के लिए ब्लैक वाटर का उपयोग करती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस के लिए काफी जानी जाती हैं. खुद को फिट रखने के लिए उर्वशी भी ब्लैक वाटर को पीती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का नाम भी इन अदाकाराओं की सूची में शामिल है, जो 4 हजार रुपये प्रति लीटर आने वाले ब्लैक वाटर को पीती हैं.

Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दरअसल गौरी भी वह शख्सियत हैं, जो पानी के तौर पर ब्लैक वाटर को पीना पसंद करती हैं.

Next Story