दीपिका से लेकर कटरीना तक, ब्रेकअप के बावजूद एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से नहीं टूटी है इन एक्ट्रेसेस की दोस्ती!
ब्रेकअप के बाद भी दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेस की अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से अच्छी बॉन्डिंग है.
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ ना सिर्फ टच में हैं बल्कि उनकी दोस्ती अभी भी कायम है. आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कटरीना कैफ कभी सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का रिश्ता तकरीबन 4 साल चला था. यहाँ तक कि कटरीना को बॉलीवुड में स्थापित करने में सलमान का बहुत बड़ा हाथ था लेकिन दोनों का ब्रेक अप हो गया था.
ब्रेक अप के बावजूद इनकी दोस्ती में कोई दरार नहीं आई और ये आज भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण कभी एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों तकरीबन डेढ़ साल तक रिश्ते में रहे लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया. शुरुआत में इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं था लेकिन फिर ये जवानी है दीवानी की मेकिंग के दौरान दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए और ये दोस्ती आज भी कायम है.
बिपाशा बसु भी कभी डीनो मोरिया को डेट कर चुकी हैं लेकिन ब्रेकअप के बावजूद इनकी दोस्ती नहीं टूटी। यहां तक कि डीनो बिपाशा की शादी में भी गए थे.
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने फिल्म बैंड बाजा बारात में साथ काम किया था जिसके बाद ये एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे हालाँकि इनका रिश्ता नहीं टिका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं.
संगीता बिजलानी भी सलमान खान को डेट कर चुकी हैं. दोनों की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन इनका ब्रेक अप हो गया. रिश्ता टूटने के बावजूद दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं.
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार भी कभी प्यार में थे लेकिन इनका रिश्ता नहीं टिक सका और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. पहले शिल्पा अक्षय के साथ ब्रेकअप के बाद टच में नहीं थीं लेकिन अब दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन चुके हैं.