जेठालाल से दयाबेन तक ये हैं तारक मेहता के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स किसी की पत्नी हैं राइटर तो कोई है अकाउंटेंट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, शायद ही आप उनके रियल लाइफ पार्टनर के बारे में जानते होंगे. यहां मिलेगी डिटेल्स.
. तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी की रियल लाइफ वाइफ का नाम जयमाला जोशी है. जयमाला लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

तारक मेहता’ में आइकॉनिक रोल प्ले कर चुकीं ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर मयूर पांड्या से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. अब एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है.

शो में ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ का रोल प्ले करने वाले मंदार चंदवादकर की वाइफ का नाम स्नेहल है. उनकी पत्नी भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
शो में ‘तारक मेहता’ का रोल निभा चुके शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक फेमस राइटर हैं, जो मैनेजमेंट पर किताबें लिखती हैं.
शो में रोशन सोढ़ी की पत्नी का रोल प्ले कर चुकी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने एक्टर मयूर बंसीवाल से शादी की है.
बापू या ‘चंपक चाचा’ का रोल प्ले कर रहे अमित भट्ट ने कृति भट्ट से शादी की है. कृति भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

रीटा रिपोर्टर का रोल प्ले कर चुकीं प्रिया आहूजा ने ‘तारक मेहता’ के डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है.
