boltBREAKING NEWS

कोमोलिका’ से ‘गोपी बहू’ तक, आज भी ऑडियंस को याद हैं टीवी के 6 दमदार किरदार

कोमोलिका’ से ‘गोपी बहू’ तक, आज भी ऑडियंस को याद हैं टीवी के 6 दमदार किरदार

टीवी पर यूं तो न जाने कितने सीरियल आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ सीरियल्स ऐसे भी होते हैं जो ऑडियंस पर अपनी गहरी छाप छोड़ जाते हैं. इन लोकप्रिय सीरियल्स के कुछ किरदारों को तो दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. आज आपको टीवी के 6 ऐसे ही एवरग्रीन किरदारों से रूबरू कराने जा रहे हैं. टीवी पर अक्सर ही एक्ट्रेसेज का बोल-बाला रहता है. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेज तो सीरियल के ऑफ एयर होने के सालों बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. तो आइए जानते हैं-

 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी की सबसे फेवरेट बेटी और बहू ‘प्रेरणा’ उर्फ श्वेता तिवारी का है. ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘प्रेरणा’ का किरदार अदा कर श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि कोई भी किरदार आजतक उनको टक्कर नहीं दे पाया है. कुछ फैंस तो आज भी एक्ट्रेस को ‘प्रेरणा’ के नाम से ही पहचानते हैं.

‘कसौटी जिंदगी की’ की फेमस वैम्प ‘कोमोलिका’ भी किसी से कम नहीं हैं. जब भी छोटे पर्दे पर वैम्प की बात होती है तो ‘कोमोलिका’ का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. इस किरदार ने एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को बेशुमार पॉपुलैरिटी दिलाई थी.

‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ टीवी पर सबसे लंबा चलने वाले सीरियल्स में से एक है. ये सीरियल भले ही आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, पर अब इसकी कहानी और किरदार बदल चुके हैं. लेकिन आज भी ऑडियंस ‘अक्षरा’ के रूप में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस हिना खान को भूली नहीं है. हिना खान के इस किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ 14 सालों से अपनी ऑडियंस को गुदगुदा रहा है. शो से ‘दयाबेन’ को गायब हुए भी अब सालों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी ऑडियंस के दिलों में उनकी एक खास जगह है. दिशा वकानी ने इस किरदार से कुछ ऐसा दबदबा बनाया था कि सालों बाद भी उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर पाया है.

अब बात करते हैं टीवी के एक और काफी लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया’ की. इस शो के भी कई किरदार पॉपुलर हुए, लेकिन एक आदर्श और संस्कारी बहू के रूप में ‘गोपी बहू’ ने सबके दिलों में अलग जगह बनाई. पहले इस किरदार से जिया मानिक ने घर-घर में पहचान बनाई और उनके शो छोड़ने के बाद देबोलिना भट्टाचार्जी इस किरदार में बखूबी ढल गईं.

अब ‘साथ निभाना साथिया’ के किरदारों की बता हो रही है तो कोई ‘राशि बेन’ को कैसे भूल सकता है. ‘रसोड़े में कौन था’ से सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस रुचा हसब्निस भले ही काफी कम समय के लिए इस सीरियल का हिस्सा रही हों, लेकिन अपने दमदार अभिनय से उन्होंने ‘राशि बेन’ के किरदार को यादगार बना दिया था.