नील से लेकर कायरव तक ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़कर क्यों जा रहे हैं सितारे? अब तक इन स्टार्स ने शो को कहा अलविदा
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अभी तक कई सितारे अलविदा कह चुके हैं. यहां देखिए लिस्ट.
स्टार प्लस पर ऑन-एयर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टॉप टीवी शोज में से एक है. इस वक्त शो थर्ड जेनरेशन पर बेस्ड है और पहले व दूसरे की तरह इसे भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि, इस बीच कई सितारे इस हिट सीरियल्स को गुडबाय कह रहे हैं. कई स्टार्स ने अचानक शो को अलविदा कह दिया है. जानें उनके बारे में.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शरण अनंदानी ने भी अचानक शो से किनारा कर लिया था. वह एक साल से ज्यादा समय तक शो से जुड़े रहे. शो में उन्होंने वंश गोएनका का रोल प्ले किया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नील का रोल प्ले करने वाले पारस प्रियदर्शन नउन्होंने शो को अचानक छोड़ दिया है. टेलीचक्कर के मुताबिक, वह अभी ऑन-स्क्रीन डैड का रोल प्ले नहीं करना चाहते थे. बहरहाल, शो से उन्हें रिप्लेस करने की बजाय ट्रैक खत्म कर दिया गया.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निष्ठा का किरदार निभा चुकीं निहारिका चौकसे ने भी शो को अलविदा कह दिया था. निहारिका का कहना था कि उन्होंने 6 महीने तक इंतजार किया, लेकिन उन्हें कोई ग्रोथ दिखाई नहीं दे रही थी. इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था. इस वक्त वह फेमस शो ‘फालतू’ (Faltu) में लीड रोल प्ले कर रही हैं.
प्रेयल शाह भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रीम का रोल प्ले किया था. हालांकि, वह जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं और उनके ट्रैक को भी खत्म कर दिया गया था.
टीवी एक्ट्रेस कशिश राय ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अनीषा बिड़ला के किरदार में दिखाई दीं. वह शो में अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) की ऑन-स्क्रीन बहन बनी हुई थीं. हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने शो को छोड़ दिया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कायरव गोएनका के रोल में दिखाई दिए मयंक अरोड़ा ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मेकर्स के साथ अच्छे नोट पर शो छोड़ने का फैसला किया.