सिम कार्ड से लेकर होम लोन तक आज से बदल जाएंगे ये तीन बड़े नियम जाने आप पर क्या होगा असर

सिम कार्ड से लेकर होम लोन तक आज से बदल जाएंगे ये तीन बड़े नियम जाने आप पर क्या होगा असर
X

हर नया महीना नए बदलावों को लेकर आता है। दिसंबर महीना आज से शुरू हो चुका है। ऐसे में यह महीना भी कई बदलावों को लेकर आ रहा है, जिनका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। एक नागरिक होने के नाते आपको दिसंबर महीने में हुए इन बदलावों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। बैंकिंग से लेकर कई सेक्टरों में इस महीने की शुरुआत में कई बदलावों को लागू कर दिया गया है। इसके अलावा सिम कार्ड से जुड़े नियमों और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हुए हैं, जिनका आपके ऊपर सीधा असर पड़ेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं 1 दिसंबर से लागू हुए इन नए बदलावों के बारे में विस्तार से -

बैंक लोन से जुड़े बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज यानी 1 दिसंबर से बैंक लोन से जुड़े नियमों में कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं। बदले गए इन नियमों के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपने होम लोन को चुका देता है। 

December Rules Change: From LPG Gas To Bank Loans There Rules Are Going To Change From 1st December 2023

 इस स्थिति में बैंक को एक महीने के भीतर प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को लौटाना होगा। अगर बैंक व्यक्ति को उसके प्रॉपर्टी के दस्तावेज को लौटाने में देरी करता है। इस स्थिति में उसको पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। 

 December Rules Change: From LPG Gas To Bank Loans There Rules Are Going To Change From 1st December 2023

 कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि 

दिसंबर महीने की शुरुआत में एक बार फिर से वाणिज्यिक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दिल्ली में अब सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिलेंगे। 

 December Rules Change: From LPG Gas To Bank Loans There Rules Are Going To Change From 1st December 2023

 वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।  

 December Rules Change: From LPG Gas To Bank Loans There Rules Are Going To Change From 1st December 2023

सिम कार्ड से जुड़े नियम 

आज यानी 1 दिसंबर से सिम कार्ड से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। इस नियम के अंतर्गत अगर कोई बिना केवाईसी की प्रक्रिया के सिम कार्ड को बेचता है। ऐसे में उस पर दस लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।

Next Story