सिम कार्ड से लेकर होम लोन तक आज से बदल जाएंगे ये तीन बड़े नियम जाने आप पर क्या होगा असर
हर नया महीना नए बदलावों को लेकर आता है। दिसंबर महीना आज से शुरू हो चुका है। ऐसे में यह महीना भी कई बदलावों को लेकर आ रहा है, जिनका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। एक नागरिक होने के नाते आपको दिसंबर महीने में हुए इन बदलावों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। बैंकिंग से लेकर कई सेक्टरों में इस महीने की शुरुआत में कई बदलावों को लागू कर दिया गया है। इसके अलावा सिम कार्ड से जुड़े नियमों और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हुए हैं, जिनका आपके ऊपर सीधा असर पड़ेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं 1 दिसंबर से लागू हुए इन नए बदलावों के बारे में विस्तार से -
बैंक लोन से जुड़े बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज यानी 1 दिसंबर से बैंक लोन से जुड़े नियमों में कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं। बदले गए इन नियमों के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपने होम लोन को चुका देता है।
इस स्थिति में बैंक को एक महीने के भीतर प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को लौटाना होगा। अगर बैंक व्यक्ति को उसके प्रॉपर्टी के दस्तावेज को लौटाने में देरी करता है। इस स्थिति में उसको पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि
दिसंबर महीने की शुरुआत में एक बार फिर से वाणिज्यिक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दिल्ली में अब सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिलेंगे।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
सिम कार्ड से जुड़े नियम
आज यानी 1 दिसंबर से सिम कार्ड से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। इस नियम के अंतर्गत अगर कोई बिना केवाईसी की प्रक्रिया के सिम कार्ड को बेचता है। ऐसे में उस पर दस लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।