आज से नगर पालिका क्षेत्रो में 1 घन्टा होगी रोज बिजली कटौत्री

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाड़ा(हलचल)।
अविविनिलि अजमेर के आदेशानुसार ग्रीष्मकाल में बिजली की बढी हुई खपत की पूर्ति हेतु आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ती की उपलब्धता नही होने के कारण 24 अप्रेल से प्रतिदिन 1 घंटा प्रात: 6.30 बजे से 7.30 बजे तक भीलवाड़ा जिले के सभी नगर पालिका क्षेत्रो (जिला मुख्यालय को छोड़कर) में बिजली कटौती की जावेगी ।
Next Story
