बौखलाए पाकिस्तान ने किया पलटवार, ईरान में घुसकर की एयर स्ट्राइक

बौखलाए पाकिस्तान ने किया पलटवार, ईरान में घुसकर की एयर स्ट्राइक
X

बौखलाए हुए पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान पर पलटवार किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में घुसकर गुरुवार को कथित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये आतंकी ठिकाने बलोच विद्रोहियों के थे, जो पाकिस्तान में वांछित थे। पाकिस्तान का यह कदम ईरान द्वारा ब्लूचिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद आया है, जिसमें ईरान की वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकी संगठन जैश अल अदल के दो ठिकानों पर हमला किया था। इसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई थी और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईरान में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का दावा किया है। 

Next Story