चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापार संघ में रोष व्याप्त
चितौड़गढ़। किराना व्यापार संगठन ने व्यापारियों के यहां पिछले कुछ माह में हुई चोरियों के सम्बन्ध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। किराना व्यापारी संगठन में इस प्रकार लगातार हो रही चोरियों के बारे में रोष व्याप्त है। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा ने बताया कि विनायक ट्रेडर्स प्रताप नगर से माल सहित बोलेरो गाड़ी, एनके ट्रेडर्स के यहां से मारुति सुजुकी इको गाड़ी, शुभम ट्रेडर्स अनिल नाहर के यहां से मारुति सुजुकी इको गाड़ी, टीवीएस की अपाचे दुपहिया वाहन, चारभुजा ट्रेडर्स के यहां से मिनी ट्रक, बस्सी काबरा किराना के यहां से भी मारुति सुजुकी इको गाड़ी चोरी हो गई। पिछले 6 माह में आधा दर्जन गाड़ियां चोरी हो गई, अभी तक किसी भी चोरी का सुराग नहीं लग पाया। इस संदर्भ में किराना व्यापार संगठन में पुलिस अधीक्षक देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि इन सभी चोरियों के लिए हम शीघ्र कार्रवाई करके पीड़ित व्यापारियों को राहत पहुंचाएंगे। इस दौरान नेमीचंद अग्रवाल, राजकुमार बज, छोटू सिंह शेखावत, शांतिलाल मंडोवरा, राजेश राठी, सतीश सोमानी, मुकेश काबरा, मुकेश जयसिंघानी, शुभम नाहर, नरेंद्र ईनाणी, विकास बिलोची, मुकेश मूंदडा, रितेश मुरोठिया, सुनील पुरी, शोभालाल सुवालका सहित अन्य किराना व्यापारी उपस्थित थे।