जीएसएस चुनाव- राजकार्य में पहुंचाई बाधा, पुलिस जीप के शीशे तोड़े, डीएसपी से उलझा सरपंच पति गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जीएसएस रासेड़ के शुक्रवार को चुनाव के निर्धारित समय बाद एक गुट के द्वारा जबरन वोट देने की कोशिश करते हुये राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस जीप के कांच तोड़ दिये। इतना हीं नहीं डीएसपी से उलझने पर सरपंच पति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पारोली थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
पारोली थाना प्रभारी नंद सिंह ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार को रासेड़ जीएसएच के चुनाव थे। मतदान का समय सुबह दस से ग्यारह बजे निर्धारित था। भाजपा गुट ने 11 बजकर 4 मिनिट पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। जीएसएस परिसर में खड़ी पारोली थाने की जीप के शीशे तोड़ दिये। इस दौरान डीएसपी शाहपुरा से सरपंच पति भैंरू गुर्जर ने उलझने की कोशिश की। इसके चलते सरपंच पति भैंरू गुर्जर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भैंरू गुर्जर व भगवान सिंह सहित 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस चुनाव को लेकर डीएसपी शाहपुरा, पारोली, बड़लियास व फूलिया थाने का जाब्ता मौके पर मौजूद था।
