बनेड़ा क्षेत्र में जीएसएस सदस्य चुनाव 14 को
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2022 5:10 PM IST
बनेड़ा (सीपी शर्मा) उपखण्ड सर्किल की पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कुल 60 सदस्यों में से 25 के निर्विरोध चुने जाने के बाद बुधवार को 34 सदस्यों के लिए मतदान होगा
बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति बबराणा 8 ,सरदारनग 9, बामणिया 9,कंकोलिया 1 तथा कासोरिया 7 ग्राम सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर के लिए 14 सितंबर को मतदान होगा । वहीं कासोरिया समिति में एस टी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर उम्मीदवार के नहीं से इस सीट के लिए मतदान नहीं होगा 15 सितंबर को मतगणना होगी तथा 16 सितंबर को नवनिर्वाचित डायरेक्टरो द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे ।
Next Story