GST काउंसिल की बैठक आज, ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स का मुद्दा उठाएंगी मंत्री आतिशी
आज जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
आतिशी ने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बैठक में उनका मुद्दा उठाएंगी। आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर लगाने के निर्णय पर पुर्नविचार करने का निवेदन करूंगी। गेमिंग इंडस्ट्री के कई प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी चिंताएं समझने का प्रयास किया।
दिल्ली की वित्त मंत्री ने बताया कि उन्हें यह लगता है कि यह तेजी से बढ़ते इंडस्ट्री को नष्ट कर देगा। जीएसटी काउंसिल फिर से बैठक कर रहा है, और मैं संसद से निवेदन करूंगी कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। स्टार्टअप्स और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का एकमात्र रास्ता है।