बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे गदर-2 के विलन मनीष वाधवा, चांदी द्वार से किया जलाभिषेक
X
By - Bhilwara Halchal |18 March 2024 11:01 PM IST
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित विजय गुरु और पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता मनीष वाधवा आज बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे थे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा दर्शन किया और इसके बाद नंदी हॉल में वेद मंत्रों के बीच नंदी जी से अपनी मनोकामना भी कहीं।
महाकाल के भक्त हैं मनीष वाधवा
पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि मनीष वाधवा खास तौर पर अपनी आवाज के अभिनय के लिए जाने जाते है। जिन्होंने प्रसिद्ध धारावाहिक चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य, पेशवा बाजीराव में बालाजी विश्वनाथ भट्ट, परमावतार श्री कृष्ण में कंस, हीरो-गायब मोड ऑन में अमल नंदा/दंश और गदर 2 में मेजर जनरल हामिद इकबाल की भूमिका निभाई थी। इन्होंने बताया कि मनीष वाधवा बाबा महाकाल के भक्त हैं, जोकि कई बार बाबा महाकाल के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने उज्जैन आ चुके हैं।
Next Story