गदर 2 की अपार सफलता से गदगद सनी देओल, जवानों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उठाया लुत्फ
दिल्ली। फिल्म गदर-2 की अपार सफलता से अभिनेता सनी देओल काफी खुश नजर आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल महूं में सेना के जवानों से मुलाकात की और उनके समान में सलामी भी दिया। सनी देओल को इस खास मौके पर सफेद कुर्ता और भगवा रंग का पगरी पहने देखा गया। एक्टर को जवानों के साथ फोटो शूट कराते हुए भी देखा गया। सनी ने इन्फैंट्री रिसर्च सेंटर व संग्रहालय का भी दौरा किया और जवानों और उनके परिवारों के साथ बातचीत भी करते हुए भी देंखे गए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, अब तक इस फिल्म ने 80 करोड़ से ’यादा कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की सफलता पर सनी देओल ने कहा है कि, लोगों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने इस फिल्म को इतने कम समय के अंदर इतना पंसद किया। जिसकी वजह से इस फिल्म ने कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है।