गडकरी ने बताया - कैसे 15 रूपए लीटर मिल सकता है पेट्रोल, क्या है प्लान ....
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि देश में जल्द ही पेट्रोल का दाम 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है। गडकरी का कहना है कि केंद्र सरकार चाहती है कि किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनें। राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही है।
गडकरी ने कहा, "हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल अन्नदाता बनें, बल्कि ऊर्जादाता भी बनें। सभी वाहन अब किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे। यदि औसतन 60 प्रतिशत इथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली लेंगे तो 15 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलेगा और लोगों को इसका फायदा होगा। प्रदूषण और तेलों का आयात भी कम होगा। गडकरी ने बताया कि देश में 16 लाख करोड़ रुपए का तेल का आयात होता है। उनका दावा है कि ये पैसा आने वाले समय में किसानों के घर में जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा से लेकर कार तक गाडिय़ां एथनॉल से चलेंगी और भारत का आयात कम होगा और किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई विकास के कदम उठाए हैं और देश को प्रगति दिलाई है।