मां पन्नाधाय की जयंती पर गंभीरी नदी सेतु नामकरण बोर्ड का हुआ लोकार्पण

मां पन्नाधाय की जयंती पर गंभीरी नदी सेतु नामकरण बोर्ड का हुआ लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय की 533वीं जयंती के अवसर पर गंभीरी नदी सेतु नामकरण बोर्ड का लोकार्पण राजस्थान प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य, सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता तथा प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, उप सभापति कैलाश पंवार, रमेश नाथ योगी, पार्षद मांगी देवी योगी के विशिष्ठ आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।     सभापति शर्मा ने बताया कि त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय की जयंती पर उनके त्याग एवं बलिदान को सदैव याद किये जाने हेतु नगर परिषद द्वारा गंभीरी पुलिया पर बने पन्नाधाय सेतु के नामकरण का बोर्ड स्थापित किया गया, जिससे यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटक मॉ पन्ना के बलिदान के इतिहास को याद कर सके। बुधवार को गुर्जर समाज के प्रबद्वजनो की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा नामकरण बोर्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रमोद सिसोदिया, करण सिंह सांखला, नगेंद्र सिंह राठौड़, बालमुकुंद मालीवाल, पार्षद सुमंत सुवालका, विजय चौहान, महेंद्र सिंह मेड़तिया, धर्मेंद्र मूंदड़ा, टिंकू धामानी, संदीप सिंह, अशोक वैष्णव, कमल गुर्जर, उमा सुराणा, सुरेंद्र नाथ योगी, कन्हैया लाल माली, देवराज साहू, सुशील जटिया, राजेश सरगरा सहित अन्य उपस्थित थे।
 

Next Story