जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं-एसपी राजन

 जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं-एसपी राजन
X

 भीलवाड़ा  बीएचएन। शहर सहित जिले में जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसा होता है तो उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी पर एक्शन लिया जायेगा। यह बात गुरुवार को नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग में  कही। 
जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने जिले में चोरी, लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने व कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिये। इसके अलावा लंबित मामलों के निस्तारण सहित अन्य आदेश भी पुलिस अधीक्षक ने दिये। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में यह मीटिंग सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चली। इसमें एएसपी, डीएसपी व एसएचओ उपस्थित रहे। 

Next Story