पंचायत स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे
चित्तौड़गढ़। शांति एवं अहिंसा विभाग एवं जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मई महीने के सप्तान्त में आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों की पूर्व तैयारी के लिए शांति एवं अहिंसा विभाग के गैर सरकारी सदस्य एवं आमंत्रित सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक कुमार गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा रहे एवं अध्यक्षता जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने की।
शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन कैसे नई पीढ़ी और गांव-गांव तक पहुंचे इसकी चिंता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करते हैं। इसके लिए वे लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं तथा महंगाई राहत शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में गांधी दर्शन साफ झलकता है । उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उपखंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे और इसके बाद पूरे जिले में पंचायत स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित किया जाएगा। जिनमें महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्रों की पृष्ठभूमि में संभावित कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत शिविरों में गांधी हेल्प डेस्क के माध्यम से शिविर में लाभार्थियों के साथ कार्य करना एवं संवाद करना भी बापू के रचनात्मक कार्यक्रमों के समान है। इसमें भी शांति अहिंसा विभाग की महती भूमिका के बारे में बताया और कहा कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया जाएगा।
बैठक की शुरुआत में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों के लिए लोगों में उत्सुकता है तथा गांधी जीवन दर्शन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जिला टीम दृढ़ संकल्प है। तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक कुमार गोयल ने शांति एवं अहिंसा विभाग के कार्यकलापों पर प्रकाश डाला एवं जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में गांधी दर्शन की भूमिका के बारे में सभी को अवगत कराया। इसी दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शांति एवं अहिंसा विभाग के नोडल अधिकारी राकेश पुरोहित ने बताया कि ग्राम सभा के साथ गांधी दर्शन के विशेष सत्र को आयोजित करने के एक नवाचार के बारे में सभी को अवगत कराया एवं वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रकाश डाला।
बैठक में जिला सह संयोजक महेश धूत ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि आगामी दिनों में जिले के समस्त उपखंडो में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रभारी,वक्ता एवं रचनात्मक कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन के साथ संचालन करते हुए डॉ. गोपाल सालवी ने कहा कि आयोजित होने वाले इन गांधी प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन ,व्यक्तित्व एवं उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आयोजित बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी, जिला सह संयोजक महेश धूत सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।