सद्भावना दौड़ व सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनाई गांधी शास्त्री जयंती
चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के निर्देशानुसार महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर जिला प्रशासन, शिक्षा, खेल विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा सद्भावना दौड़, सर्व धर्म प्रार्थना सभा व प्रदर्शनी का आयोजन किया।
कार्यक्रम संयोजक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ कृष्णा चाष्टा ने बताया की राज्य खेल परिषद जयपुर के निर्देशानुसार गांधी शास्त्री जयंती पर सत्य अहिंसा का संदेश देते हुए खेल विभाग चित्तौडगढ के प्रभारी रामरतन गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्री परिसर से क्रय विक्रय के बाहर होते हुए गंभीर नदी की पुलिया पार कर वही से घुमकर पुनः कलेक्ट्री पर सद्भावना दौड सम्पन्न हुई। इस दौड से पूर्व अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा धावकों को जयंती की जानकारी देते हुए अहिंसा व शांति स्थापित करने हेतु अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य विभाग के सानिध्य में सघोष प्रतिज्ञा कराई गई। अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ प्रभारी रेखा चौधरी, रतन गुर्जर द्वारा आयोजित कराई गई जिसमें लगभग 500 धावक व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सर्वधर्म प्रार्थना से पूर्व गांधी जी की प्रतिमा व शास्त्री जी के चित्र पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, डॉं.गोपाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड व एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा, डीईईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, आशीष गुप्ता, जगदीश धाकड, विभिन्न समुदाय के विरिष्ठ जन, स्काउट गाइड, एनएसएस आदि ने माल्यार्पण व पुष्पाजंली प्रदान की तत्पश्चात गांधी वाटिका सेटेलाईट हॉस्पीटल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सचिव पंकज दशोरा, एडल्ट ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, रोवर लीडर हेमेन्द्र कुमार सोनी, स्काउटर राजकुमार सुखवाल, देवकीनन्दन वैष्णव, स्काउटर गाइडर, स्काउट गाइड द्वारा निर्धारित रीति से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 धावक, विद्यार्थियों, आगंनवाडी कार्यकर्ता व आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, गांधी के प्रिय भजन वैष्णवजन तो तेने कहिने, रामधुन, नामधुन, वी शेल ऑवर कम, वैष्णव, क्रिश्चन, मुस्लिम, जैन, सिक्ख प्रार्थना, निगुर्णी भजन के साथ शांतिपाठ पर सम्पन्न हुई।
आयोजन के अंत में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा 158 पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई जिसमें गांधी जी के जीवन मूल्य, स्वतंत्रता की जाग्रती में देशाटन के संदेशात्मक पोस्टर व बैनर लगाये गये जिसका सभी के द्वारा अवलोकन किया। इसी के साथ हस्ताक्षर बोर्ड पर अतिथियों के साथ धावक, विद्यार्थियों, आमजन आदि ने गांधी जीवन आधारित संदेश लिखे। आयोजन की पूर्णता में फाउण्डेशन द्वारा सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इसके कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस व यातायात विभाग, चिकित्सा व स्वाथ्य, नगर परिषद, स्काउट, खेल, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों का सहयोग मिला।