कांग्रेस कार्यालय में गाँधी एवं शास्त्री करे किया नमन

कांग्रेस कार्यालय में गाँधी एवं शास्त्री करे किया नमन
X

चित्तोडगढ़़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना कर उन्हें नमन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी की एवं मुख्यातिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत थे। जाड़ावत ने कहा कि देश को शांति और अहिंसा के मार्ग पर ले जाकर गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के विचार आज भी समूची दुनिया को प्रभावित करते हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने कहा कि गांधी के जीवन को हमे आत्मसाध करना चाहिए क्योंकि यह हमारे राष्ट्रपिता के तौर पर जाने जाते हैं। एवं लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों को नई दिशा दी ओर जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों को उन्नत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, कमल गुर्जर, कन्हैया लाल माली, टिंकू धमानी, शेलद्र सिंह शक्तावत, आजाद पालीवाल, राजेश सोनी, नवरतन जीनगर, शंभूलाल प्रजापत, महेश काकाणी, गौतम विजयवर्गीय, अम्बालाल शर्मा, पवन शर्मा, शांतिलाल सालवी, शंभूलाल सुथार, राकेश गारू, महेंद्र छापरवाल, नवीन जैन सहित जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Next Story