सहेली के साथ अजमेर गई चित्तौड़गढ़ की किशोरी से गैंग रेप
चित्तौड़गढ़ सहेली के साथ चित्तौड़गढ़ से अजमेर गई नाबालिग के साथ गुरूवार को नशीला पेय पिलाकर गैंग रेप का मामला सामने आया है। वारदात अजमेर में ब्यावर रोड स्थित बार एण्ड रेस्टोरेंट में अंजाम दी गई। होश में आने के बाद पीडि़ता ने सड़क पर शोर मचाया तो राहगीर ने आरोपितों के चंगुल से छुड़ाकर उसे रामगंज थाने पहुंचाया। पीडि़ता की मदद के लिए आए राहगीर को आरोपितों ने गोली चलाने तक की धमकी दी। मामले में रामगंज थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह 3 मई शाम को रिश्तेदार से मिलने अजमेर आ रही थी तो पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली ने भी अजमेर होते हुए खाटूश्याम जाना बताकर साथ चलने के लिए कहा। कार में सहेली के दो मित्र धीरज व जसवंत सिंह भी थे। वे कुछ देर भीलवाड़ा में ठहरे। इसके बाद रात 12.30 बजे नसीराबाद हाइवे के पास होटल में खाना खाकर कमरे में ठहर गए। 4 मई सुबह अजमेर आने के दौरान रास्ते में उसने ठण्डा मांगा तो उसे नींबू पानी पिलाया। इसके बाद होश आने पर उसने खुद को अजमेर में रेस्टोरेंट के कमरे में पाया। कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने पर उसे देहशोषण का आभास हुआ। पीडि़ता ने बताया कि उसने सहेली से पूछा तो वह जवाब नहीं देकर उसे बताए बिना बाहर आ गई।प्रमोटेड कंटेंट
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि घटना के बाद वह ब्यावर रोड स्थित ठीया बार-रेस्टोरेंट के बाहर आई तो भीड़ जुट गई। भीड़ में से एक युवक ने मदद का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे गोली चलाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित उसे जबरन कार में बैठाकर ले जाने लगे लेकिन भीड़ ने उसे मुक्त करवाकर पुलिस थाने पहुंचाया। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित उसका पर्स, सोने की चेन भी मारपीट कर छीन ली थी।