नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
नोएडा,। सेक्टर 63 थाना पुलिस ने नकली चाइना मेड आई फोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक डस्टर कार, नकद चार लाख 50 हजार रूपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुज्जफरनगर के ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, वाराणसी के अभिषेक कुमार व जहानाबाद के रजनीश रंजन के रूप में हुई है।इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। उन्होंने नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते दामों में खरीदकर आई फोन के डब्बे, सील और स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदा जाता था। इसके बाद आईफोन के डब्बें में नकली आई फोन पैककर आई फोन 13 के दाम पर बेचा जाता ता। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 63 में फर्जी एक्सचेंज को संचालित आरोपित भारत सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।