तिहाड़ जेल में गैंगवार: चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, बिश्नोई गैंग का था सदस्य

तिहाड़ जेल में गैंगवार: चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, बिश्नोई गैंग का था सदस्य
X

दिल्ली ।तिहाड़ जेल में शुक्रवार शाम हुई गैंगवार में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई। उस पर चाकू जैसे धारदार हथियार से छह से ज्यादा वार किए गए। गैंगवार में हमला करने वाले समेत तीन कैदी भी घायल हुए हैं। तीनों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से जेल में कैदियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार तिहाड़ में गैंगवार जेल नंबर तीन में शाम करीब 6.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि गैंगवार प्रिंस व उसके साथी और विरोधी गिरोह के सदस्य अख्तर रहमान, विनय व बॉबी से हुई। बैरक से बाहर ले जाने के दौरान गैंगवार शुरू हो गई। रहमान ने चाकू जैसे धारदार हथियार से प्रिंस पर छह से ज्यादा वार कर दिए। इन लोगों के पास भी धारदार हथियार थे। घायल प्रिंस, अख्तर रहमान,बॉबी व विनय घायल हो गए। इनको डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई।

Next Story