महेशपुरम क्षेत्र में गणगौर कार्यक्रम आयोजित

महेशपुरम क्षेत्र में गणगौर कार्यक्रम आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान की ओर से क्षेत्र की महिलाओं ने गणगौर माता एवं ईसर भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया| संस्थान के अध्यक्ष धर्मेश कुमार मेघवाल ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक रूप से 9.00 बजे से महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान कि ओर से क्षेत्र की महिलाओं ने महेशपुरम मे महिलाओं द्वारा ईसर गणगौर पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भजन कथा का आयोजन भी किया एवं महिलाओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष का शुभारंभ भी किया |  जिसमें महिला पदाधिकारी के रूप मे लक्ष्मी मेघवाल, चन्द्रकला, पुष्पादेवी, रानु कुमारी, खुशबू, डिंपल कुमारी, पूनम मीणा, निर्मलादेवी राठोड़, रोली, निदानशी,आयुषी, ओर सभी क्षेत्र की महिलाओं ने एवं बच्चों ने ये उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया लाविका, अवनी चौहान, दीक्षा, खुशी, माही कंवर, आदि|

Next Story