गैंगस्टर संजय शर्मा ने खुद को मारी गोली, चार में दर्जनों वारदात की, क्रांति गैंग का मुखिया भी रहा

गैंगस्टर संजय शर्मा ने खुद को मारी गोली, चार में दर्जनों वारदात की, क्रांति गैंग का मुखिया भी रहा
X

राजस्थान समेत 4 राज्यों में दर्जनों वारदातों में लिप्त रहे गैंगस्टर संजय शर्मा ने खुद को हरियाणा में अवैध पिस्टल से शनिवार को शूट कर लिया। जिसके बाद उसकी तड़प कर मौत हो गई। पुलिस को मृतक गैंगस्टर संजय शर्मा की जेब में 4 कारतूस मिले हैं। उसने जिस पिस्टल से खुद को शूट किया गया है वह अवैध थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की शुरूआती जांच में उसके कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चलने के कारण आत्महत्या करना सामने आया है। हालांकि, पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है।

एक गोली सिर में, 4 गोली जेब में मिली
हरियाणा के बहादुरगढ़ में लाइन पार थाना पुलिस के एएसआई अनिल कुमार ने बताया पुलिस को शनिवार दोपहर 1 बज कर 20 मिनिट पर सूचना मिली थी। पुलिस विकासनगर स्थित मकान पर पहुंची, जहां गैंगस्टर संजय शर्मा (45 वर्ष) पुत्र रामफल का शव पड़ा हुआ था। गैंगस्टर के सिर में गोली लगी थी, जबकि उसकी जेब में पुलिस को 4 जिन्दा कारतूस मिले। अवैध पिस्टल से शूट किया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजन बोले- मानसिक रूप से हो गया था परेशान
गैंगस्टर संजय शर्मा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शनिवार दोपहर संजय ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले किसी पड़ौसी से भी उसका विवाद होना सामने आया है, हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई थी। सूत्र यह भी बताते हैं कि जयपुर में गैंगस्टर संजय शर्मा की कई गैंगों से दुश्मनी चल रही थी। इस वजह से भी वह परेशान था और काफी समय से जयपुर नहीं आया था। हालांकि, पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर इंदर हत्याकांड में था शामिल 
31 अगस्त 2020 को जयपुर के झालाना में हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक की वर्चस्व की लड़ाई में दिनदहाड़े सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर संजय ने हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराए थे। गांधीनगर थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 हजार के इनामी गैंगस्टर संजय शर्मा, मास्टरमाइंड बंटी शर्मा उर्फ़ सुरेंद्र शर्मा, शूटर रोहित उर्फ ऋषि सहित विनोद उर्फ गुलिया, कमलेश मीणा, आकाश कटारिया को गिरफ्तार किया था।

क्रांति गैंग का मुखिया रहा
गैंगस्टर संजय शर्मा हरियाणा की क्रांति गैंग का मुखिया था। जिसने गैंग में 40 से 50 युवाओं को जोड़ रखा है। संजय के जेल में बंद काफी बदमाशों से भी संपर्क थे। जिनसे फोन पर बात कर हत्या की सुपारी लेकर खुद के शूटर भेज कर वह हत्या करवाता था। बदमाशों को हथियार भी उपलब्ध करवाता था। गैंगस्टर संजय के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में संगीन वारदात के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं।

Next Story