नाकाबंदी में पकड़ा गया गांजा, युवक गिरफ्तार
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 7:36 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बागौर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर 90 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना प्रभारी अयूब खां ने बीएचएन को बताया कि पुलिस टीम बागौर थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच और संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान बागौर कस्बे की ओर से आये युवक को संदेह के आधार पर पुलिस ने रोका। पूछताछ करने पर उसने खुद को मदनपुरा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र देबीसिंह राजपूत बताया। उसके पास तलाशी में 90 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने गांजा बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच मांडल थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
Next Story