गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा

गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा
X


चित्तौड़गढ़। गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित पांडालों में गणपति के भजनों व डांडियों की खनक गूंजती रही, वही अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये शहर के लोगों मंे भारी उत्साह देखने को मिला। गणपति प्रतिमा विसर्जन महोत्सव के दौरान शहर के हर गली मौहल्लो में दोपहर से देर रात्रि तक गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी, वही प्रतिमाओं के विसर्जन के बीच उमड़े जन सैलाब में अबीर गुलाल के साथ फाग खेलने से शहर की अधिकांश सड़के सतरंगी गुलाल से रंगीन हो गई। उप नगरीय क्षेत्रों से दोपहर से ही प्रतिमाओं को विसर्जन के लिये ढोल नंगाड़े व गाजे बाजे के साथ नाचते गाते श्रृद्धालु गंभीरी तट पहुंच कर गणपित बप्पा को भावभिनी विदाई देते हुए अगले बरस तू जल्दी आ का आह्वान करते हुए नजर आये। कई श्रृद्धालु अपने घरों में स्थापित लघु गणपति प्रतिमाओं को मस्तक एंव कंधो पर बिराजित कर प्रथमेश पूज्य भगवान गणेश का जयकारा लगाते हुए विसर्जन के लिये गंभीरी नदी तट पहुचें। प्रशासन के अनुसार शहर में दो दर्जन से अधिक अनुमति प्राप्त गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व चल समारोह में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा। हर कोई श्री गणेश के रंग में रंगने को आतुर दिखाई दिया। शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्थापित आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को बेंड बाजे, ढोल नंगाडे, डीजे साउण्ड व माईक पर बजती भजनानंदी स्वर लहरियांे पर नाचते गाते श्रृद्धालु नर नारी मंथर गति से चलते हुए गोलप्याउ व सुभाष चौक पहुचें। जहां का नजारा किसी भव्य मेले से कम नहीं था। प्रतिमाओं को नदी में विसर्जन के लिये नगर परिषद एंव प्रशासन द्वारा प्रबंध किये गये थे। जहां आयोजक से गणेश प्रतिमाओं को स्वीकार कर सिविल डिफेंस के कार्मिक नदी में विसर्जन कर रहे थे। 
पीसीसी सदस्य ने वितरित किए एक लाख लड्डू
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर चितौड़ विधानसभा में पीसीसी सदस्य व युवा कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चुण्डावत व टीम ने 1 लाख लड्डू वितरित किए। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को भोग में लड्डू सर्वाधिक प्रिय है, जिसे देखते हुए गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान समस्त नगर वासियों एंव गणेश भक्तों को लड्डू के रूप मंे श्री गणेश का महाप्रसाद वितरित किया गया है। 
 

Next Story