डांडिया रास में झूमें गरबा प्रेमी

डांडिया रास में झूमें गरबा प्रेमी
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडीयॉ महोत्सव ‘‘जयकारा 2023’’ मंे रविवार को पूरे गार्डन मे जोश एवं उत्साह के साथ हजारो की संख्या में गरबा प्रेमी रंग-बिरंगे परिधान मे नाचते-झुमने में मस्त थे। ग्रूप गरबा रास डांडिया प्रतियोगिता में गरबा प्रेमियों का हुजुम उमड पडा। प्रतिभागी राजस्थानी, गुजराती पारम्परिक वेषभूशा में अलग अलग थीम पर झूमने मंे मस्त नजर आए। ग्रूप डांडिया गरबा रास प्रतियोगिता मे प्रथम सिद्वार्थ ग्रूप को 7500, द्वितीय पुलकित टांक ग्रूप को 5 हजार, तृतीय नीरज सोलंकी ग्रूप को 2500 एवं सांत्वना प्रिया व्यास एण्ड ग्रूप, छवी सोमानी ग्रूप, नीलम एण्ड स्वीटी ग्रूप, रसिका ग्रूप, रिया अरोडा ग्रूप को 1100 रूपये का नकद पुरूस्कार दिया गया। 
भव्य शोभायात्रा के साथ आज होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया महारानी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे जापान गोस्वामी मेवाड़ डांडिया महारानी चुनी गई एवं गरिमा गोखरू उप विजेता रही। डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया महारानी को रेफ्रिजरेटर एवं उप विजेता को इलेक्ट्रिक तंदूर के साथ ही सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये गये। शैलेन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि मेवाड़ डांडिया महारानी प्रतियोगिता में चितौड़गढ़, उदयपुर ,भीलवाड़ा, व राजसमंद जिलो से 530 युवतियो ने विशेष गुजराती वेशभूषा में नवरात्रि डांडिया महोत्सव में भाग लिया। नवरात्रि डांडिया प्रतियोगिता में निर्णायक मिस इंडिया परिधि भटनाग़र, प्रिया शर्मा, भरत लड्ढा के महत्वपूर्ण निर्णय में श्रेया चेचानी,परी बजाज, लीजा फुलवानी, अदिति सोनी, लवीना गंगवानी, ख़ुशी साहू, जूही फुलवानी, उर्वशी सोनी सांत्वना पुरस्कार के विजेता रही। मनीष मालानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम ग़ुरबानी, अर्जुन मुंदड़ा, नरेंद्र चोरडिया, वीरेंद्र अत्री, सोनल, सुरभि, स्नेहल रहे। प्रदीप काबरा ने बताया कि इस बार मेवाड़ के डांडिया के इतिहास में चितौड़गढ़ में मेवाड़ महोत्सव संस्थान में पहली बार निऑन डांडिया का इस्तेमाल किया गया जिसमे युवतियो ने गुजराती वैशभूषा पहनने के साथ ही निऑन कलर का प्रयोग किया। शुभम शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 10ः15 बजे माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा।

Next Story