निंबाहेड़ा के प्रथम विधायक श्रीनिवास शारदा के नाम पर वसुंधरा विहार में विकसित होगा उद्यान
निंबाहेड़ा, नगरपालिका निंबाहेड़ा क्षेत्र में स्थित उद्यानों, नव विकसित किए जा रहे चैराहों एवं नगरपालिका द्वारा बनाए जा रहे हैं स्वागत द्वारों का नामकरण करने को लेकर प्रस्ताव नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा पारित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया की सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मंशानुसार शहरी क्षेत्र में स्थित उद्यानों, नव विकसित किए जा रहे चैराहों एवं नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे स्वागत द्वारों के नामकरण पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा सुझाए गए नामों पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न पार्कों नव विकसित चैराहों एवं स्वागत द्वारा का नामकरण किया गया। नामकरण करने पर चर्चा के इसी क्रम में वार्ड नंबर 1 में प्रगतिरत पार्क नाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस उद्यान, अटल नगर में अर्जुन व्यास के मकान के सामने वाला पार्क नाम कारगिल विजय स्मृति उद्यान, अटल नगर में स्थित अरिहंत किराना स्टोर के सामने वाला पार्क नाम शहीद उद्यम सिंह उद्यान, अटल नगर में स्थित मकान नंबर 3ध्328 के सामने वाला पार्क नाम भारत कीर्ति गाथा उद्यान, अटल नगर में स्थित घरौंदा में भंवर त्रिलोक के सामने वाला पार्क नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप उद्यान, अटल नगर में स्थित छोटे पार्क नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद उद्यान एवं अटल नगर में सबसे बड़े पार्क नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी क्रम में ईशक्काबाद की विद्युत नगर कर्मचारी कॉलोनी स्थित पार्क का नामकरण झांसी की रानी लक्ष्मीबाई उद्यान, पुराने हाउसिंग बोर्ड में स्थित पार्क का नामकरण माता पन्नाधाय उद्यान, हुडको कॉलोनी में स्थित पार्क नाम भारत को परमाणु शक्ति बनाने में अनुकरणीय योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा उद्यान, केशव नगर में स्थित पार्क का नामकरण कस्तूरबा गांधी उद्यान करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, इसी क्रम में जमात खाने के पीछे स्थित पार्क नामकरण स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारी शहीद अशफाकउल्ला खान उद्यान करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। वर्धमान नगर में स्थित पार्क का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी उद्यान, कर्मचारी कॉलोनी में स्थित पार्क नामकरण स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली सभी सेनानियो की स्मृति में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति उद्यान, कमधज नगर स्थित पार्क का नामकरण भारत द्वारा 1972 में पाकिस्तान को हरा 2 टुकड़े करते हुए बांग्लादेश का निर्माण करने की स्मृति में मुक्ति संग्राम विजय स्मृति उद्यान, आमलिया बावजी रोड स्थित पार्क का नामकरण श्री कृष्णलीला उद्यान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा विकसित की जा रही वसुंधरा विहार आवासीय योजना में स्थित । ब्लॉक के पार्क नंबर 1 का नामकरण निंबाहेड़ा के प्रथम विधायक श्रीनिवास शारदा उद्यान करने एवं धरती पर विचरण करने वाले जीव जंतुओं एवं लुप्त हो चुके जीवों का ज्ञान आज की पीढ़ी को देने एवं डायनासोर की कलाकृति स्थापित करते हुए बच्चो को एक शानदार उद्यान का तोहफा देने के लक्ष्य के साथ वसुंधरा विहार आवासीय योजना में । ब्लॉक में स्थित पार्क नंबर 2 नाम जुरासिक पार्क करने का निर्णय भी बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, ब्लॉक । का 2 नंबर उद्यान लगभग 80000 वर्गफिट क्षेत्र में विक्षित किया जायेगा इसमें धरती से लुप्त हो चुकी प्रजातियों को कलाकृतियां स्थापित की जाएगी। इसी क्रम में वसुंधरा विहार आवासीय योजना में ठ ब्लॉक में स्थित पार्क नंबर 3 का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सैनानी लाला लाजपत राय-बालगंगाधर तिलक-विपिनचंद्र पाल के नाम पर लाल बाल पाल उद्यान, वसुंधरा विहार आवासीय योजना के ठ ब्लॉक में स्थित पार्क नंबर 4 का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री उद्यान, वसुंधरा विहार आवासीय योजना में ब् ब्लॉक में स्थित पार्क नंबर 5 का नामकरण भारत को विकासशील राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने सहित शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार एवं नरेगा जैसी क्रांतिकारी योजनाएं देने के सम्मान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहनसिंह उद्यान करने एवं वसुंधरा विहार आवासीय योजना में ब् ब्लॉक में स्थित पार्क नंबर 6 का नामकरण भारत को प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं लोह महिला के नाम से विश्वविख्यात प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी उद्यान करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी क्रम में वार्ड नंबर 17
में शिव कॉलोनी में स्थित पार्क का नामकरण भगवान विश्वकर्मा उद्यान करने का निर्णय लिया गया।
नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी ने बताया की नगरपालिका द्वारा विकसित किये जा रहे नए चैराहों के
नामकरण पर भी बैठक में विचार किया गया जिसमे नाकोड़ा नगर के सामने परसराम कृपलानी के भूखंड के
समीप स्थित सर्किल नामकरण जल, थल एवं वायु सेना के सैनिकों के सम्मान में सैनिक सम्मान सर्किल एवं वंडर
चैराहा से जेके तिराहा की ओर स्थित सर्किल नामकरण निंबाहेड़ा को राजस्थान का अग्रणी उपखंड
मुख्यालय बनाने में योगदान देने वाले श्रमिको के सम्मान में श्रमिक सम्मान सर्किल करते हुए शानदार सर्कल
बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा शहरी क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के स्वागत हेतु बनाए जा रहे
स्वागत द्वारों के नामकरण पर भी चर्चा की गई जिसमे छोटीसादड़ी रोड पर प्रगतिरत स्वागत द्वार नामकरण उदय
द्वार, चित्तौड़गढ़ रोड पर प्रगतिरत स्वागत द्वार नाम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियो सहित
दुश्मन देशों के खिलाफ लड़े गए विभिन्न युद्ध में बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में
बलिदान स्मृति द्वार एवं उदयपुर रोड पर प्रगतिरत स्वागत द्वार को भारत माता को समर्पित करते हुए वंदे मातरम द्वार
नामकरण करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया की सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मंशानुसार महान
स्वतंत्रता सेनानियों, भारत के महानायको, सैनिकों, श्रमिकों, वैज्ञानिकों के सम्मान में किए गए
विभिन्न नामकरण से संपूर्ण नगरपालिका परिवार सहित निंबाहेड़ा क्षेत्र की जनता गौरवान्वित महसूस कर रहे
है, हमारा सौभाग्य है कि हमें यह ऐतिहासिक अवसर मिला। बैठक के अंत में अधिशासी अधिकारी सौरव
जिंदल ने पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में नगरपालिका बंशीलाल रायवाल, रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, भानुप्रताप सिंह, जावेद खान, अतीक
खान, राधाकिशन गवारिया, तबस्सुम शाह ,खेमराज मेघवाल, राजू भील, खेमराज कुमावत, अनिता जाट, आजाद
देवी नागौरी, प्रदीप पोरवाल, एकता सोनी, मोहम्मद कुरेशी, सलीम अब्बासी, शमशु कमर मंसूरी, नितेश
लोट, निलोफर बी मेव, ओमप्रकाश शर्मा, मुफीद खान, फिरदोस बी, राजेश सांड, रुचि बाहेती, डॉक्टर रश्मि
वैष्णव, मनोनित पार्षद मानकलाल साहू, शबाना