कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर गारमेंट्स शॉप और ई मित्र 3 दिन के लिए सीज

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर गारमेंट्स शॉप और ई मित्र 3 दिन के लिए सीज
X

पारोली (बबलू पाराशर)। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब पुलिस और प्रशासन सख्ती के साथ पेश आने लगे हैं। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पारोली कस्बे में दो दुकानों को 3 दिन के लिए सीज किया है जबकि घाटारानी भारत गैस एजेंसी, सब्जी मंडी के निकट चाय की दुकान एवं सदर बाजार स्थित माया गवारिया की मणिहारी की दुकान पर चालान काट जुर्माना राशि वसूली।
संयुक्त प्रवर्तन दल प्रभारी नायब तहसीलदार कोटड़ी राजेश कुमार पारीक ने बताया कि पारोली थानाधिकारी की मौजूदगी में दल के साथ कार्रवाई करते हुए शिव गणेश चौक स्थित श्याम गारमेंट्स सोहन कीर की दुकान एवं बिशनिया रोड पर
एसके ई-मित्र शॉप सामान्य संचालन प्रक्रिया के तहत संचालित नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 3 दिन के लिए सीज किए हैं। दांतड़ा में भी चालान काट जुर्माना राशि वसूली। इस कार्यवाही के बाद दुकानदारों में खलबली मच गई। इसके बाद कस्बे के दुकानदार ग्राहकों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदारी करने की हिदायत देते नजर आए।

Next Story