ब्रेक फेल हो जाने से गैस से भरा टैंकर पलटा

ब्रेक फेल हो जाने से गैस से भरा टैंकर पलटा
X


चित्तौड़गढ़। बस्सी थानांतर्गत नगरी क्षेत्र के पास कोटा नेशनल हाईवे पर रविवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से अफरा तफरी मच गई। टैंकर पलटने के बाद हाइवे से नीचे उतर कर खाई में जा गिरा। टैंकर में एलपीजी गैस भरी होने से एक बारगी लोगों में विस्फोट के डर से दहशत का माहौल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक गुमानपुरा टोंक निवासी कैलाश पुत्र गोपाल मीणा को बाहर निकाला। टैंकर गुजरात से कोटा की ओर जा रहा था। रास्ते में नगरी के पास अचानक ब्रेक फैल होने से टैंकर पलटते हुए खाई में जा गिरा। हादसे में घायल चालक को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया।
 

Next Story