वेदपीठ पर गातौड़ जी का जन्मोत्सव मनाया हर्षाेल्लास से
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर भाद्रपद कृष्णा नवमी यानि गौगा नवमी के पावन अवसर पर वेदपीठ के न्यायसियों एवं पदाधिकारियों, वीर वीरांगनाओं एवं कल्याण भक्तों द्वारा चौहान सरकार गातौड़ जी का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सभी ने गातौड़ जी की छवि पर माल्यार्पण कर वैदिक विधान के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए सर्वत्र खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की कामना की। इस मौके पर गातौड़ जी को गौ रक्षक प्रतिपाल मानते हुए कल्याण गौशाला में गायों को लापसी का भोग लगाकर हरा चारा खिलाया गया। पक्षियों को दाना डालने के साथ ही चिटियों को कूलर दिया गया। इस अवसर पर कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों द्वारा मन भावन भजनों की प्रस्तुति देकर चौहान सरकार एवं ठाकुर जी को रिझाते हुए सर्वत्र मंगल ही मंगल करने का अनुनय आग्रह किया। संध्या वेला में वेदपीठ पर सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया।