लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए गौ रक्षकों ने बीड़ा उठाया
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसुरी
राजस्थान में गायों में लगातार लंपी वायरस से बीमारी तेजी से फैल रही है | जिसके कारण पशुपालको की मुशिबते बढ़ गयी है | रोजाना सेकड़ो गो वंशजो की जान इस बिमारी से जा रही है | सभी पशुपालक अपनी गयो को इस बीमारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है | आज हमीरगढ़ नगर पालिका नई आबादी श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रजापति समाज भवन में भी इस बीमारी से गायों को बचाने के लिए गो रक्षक दल व प्रजापति समाज के कार्यकर्ताओ ने बीड़ा उठा लिया है |
गौ रक्षक दल के सदस्य गनी भाई व ऋषभ सोनी ने बताया कि में क्षेत्र में 50 से अधिक गायों के लगभग लम्पी वायरस का मामला सामने आया है | इसलिए क्षेत्र की गायों को इसके प्रभाव से बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए है | प्रजापति नोहरे में 100-200 गायों को एकत्रित कर नींबू फिटकरी के गोल से सेनीटाइज किया गया व आयुर्वेदिक मिश्रित लड्डू खिलाए गए! इस दौरान गौ रक्षक कमांडो 4 सदस्य व प्रजापति समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!