गांधी व पटेल को दी पुष्पांजलि
निम्बाहेड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंति के अवसर पर नगर में स्थित इंदिरा कॉलोनी में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री आंजना ने कहा कि इंदिरा गांधी ने एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया तथा सरदार वल्लभाई पटेल ने अलग-अलग रियासतों में बंटे हुए भारत का एकीकरण किया। उन्होंने भारत की सभी छोटी-बड़ी रियासतों को एकजुट किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष
बंशीलाल राईवाल, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला कांग्रेस महाससिव गोपाल अंाजना, गोपाल वैष्णव, सचिव नुसरत खान, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, पार्षद ओम बाहेती, ओम शर्मा, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, कालु कुमावत, राजेश सांड, नितिन नागोरी, मोहम्मद इशाक खान, बिहारीलाल सोलंकी, ब्रम्हलाल उपाध्याय, मोती पूर्सवानी, राशिद खान, लक्ष्मीलाल कुमावत, मुन्नी देवी तेली, किरण माली, दिनेश वाथरा, रमेश सेनी, शहिद खान, राजेश छत्रपति, अशोक वच्छानी, शमशी खान बक्षी, जाहिद खान, लोकश खटीक,
मोहम्मद हुसैन मसंूरी, जावेद खान, गोपीलाल गुर्जर, प्रकाशचंद्र जटिया, हसमत बी, शाहबजादा खान, अर्जुन टांक सहित कांग्रेस पार्टीजन, नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।