गौवंश को कराया साढ़े 5 क्विंटल गुड का आहार
X
By - Bhilwara Halchal |1 Dec 2023 12:35 PM GMT
गौवंश को कराया साढ़े 5 क्विंटल गुड का आहार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गौसेवकों ने गौशालाओं में गौमाताओं को गुड का आहार कराया। सेवकों ने बरखेड़ापंथ, गुड़भेली बड़ी, पहेड़ा मगरा, अमरपुरा की गौशालाओं में पहंुचकर गौवंश को साढ़े 5 क्विंटल गुड का आहार कराया। इस अवसर पर श्यामलाल जोकचन्द, दिनेश कारपेन्टर, रघुवीरसिंह रिछा, बाबू मन्सूरी, धर्मेन्द्र धनगर, राजेश भारती, मनोहर पालीवाल, आशीक मन्सूरी, गणपत पाटीदार, ईशु धनगर, कन्हैयालाल पाटीदार, बल्लू गुर्जर, सुनील चड़ावत, भगतराम डाबी, मनोहर सोनी, मानसिंह चोहान, अनिल कारपेन्टर, गोपाल जोकचन्द, सोनू आर्य, आशीष कारपेन्टर, सुन्दरलाल परिहार, इशान डाबी, जेपी तेलकार आदि उपस्थित थे।
Next Story