मांगो का शीघ्र निराकरण नही करने पर दी आन्दोलन की चेतावनी

मांगो का शीघ्र निराकरण नही करने पर दी आन्दोलन की चेतावनी
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद व्यास के नेतृत्व व राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के आतिथ्य में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ प्रदेशाध्यक्ष व्यास ने बताया कि महासंघ के संबद्ध संगठनों द्वारा समय-समय अपने कर्मचारियों की वाजिब मांगों के संबंध में सरकार के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत कर ज्ञापन सौपे गए, लेकिन कतिपय मांगों को छोड़कर अधिकांश मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने से राज्य के कर्मचारियों में नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों की जायज मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही कर समाधान नहीं किये जाने से महासंघ द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सभी जिलों से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। मांगो का शीघ्र निराकरण नही किया तो महासंघ को आन्दोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पडेगा। भंवर सिंह गौड़ ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत व जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी अपनी पूरी टीम के साथ ज्ञापन में शामिल हुए। महासंघ के निर्णयानुसार ध्यानाकर्षण प्रदर्शन व ज्ञापन प्रेषित करने महासंघ की जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारिणी एवं सहवैचारिक संगठनों के सदस्यो ने  भाग लेकर विरोध प्रकट किया।  ज्ञापन में डी सी सामंत एवं डॉ खेमराज समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, समय बद्ध पदोन्नति करते सेवा पर पदोन्नति करने, केंद्र के समान पे लेवल मैट्रिक्स निर्धारित कर पे लेवल संख्या 18 करने, केंद्र के समान संपूर्ण पेंशन हेतु सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने, राज्य कर्मचारियों की मृत्यु तिथि से 10 वर्षों तक केंद्र के समान पूर्ण पेंशन देने, सहित विभिन्न मांगों के माध्यम से राज्य कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए वाजिब मांगों को तत्काल पूरा करने का आग्रह किया। महासंघ ने मांगे नहीं माने जाने पर सरकार का हर जगह विरोध करने की चेतावनी देते हुए यथाशीघ्र मांगों पर निर्णय लेने की मांग की। इस अवसर पर शिव शंकर व्यास, सीताराम जाट, सागरमल टांक, अभय कुमार बोहरा, प्रेम बाबू शर्मा, मंगल सिंह, सत्यनारायण माली, सुधीर जोशी, संजय सिंगारिया, महेंद्र मीणा, निर्भय राम धाकड़, सुरेश चंद्र कुम्हार, सैयद मुकर्रम अली, मुकेश त्रिपाठी, राजेंद्र व्यास, शांतिलाल, अमराराम, जसराज चौधरी, शोभ लाल शर्मा, जोगेंद्र सिंह, रामलक्ष्मण त्रिपाटी, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, कालूराम रायका, मनोज कुमार भट्ट, महावीर शर्मा, शंकर लाल भांभी, सुनील भारद्वाज, घनश्याम धारीवाल, कन्हैयालाल तंबोली सहित जिले के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Next Story