इजरायली हवाई हमलों से धुआं-धुआं हुई गाजा पट्टी, 1 लाख से अधिक लोग विस्थापित; UN ने किया दावा

इजरायली हवाई हमलों से धुआं-धुआं हुई गाजा पट्टी, 1 लाख से अधिक लोग विस्थापित; UN ने किया दावा
X

 तेल अवीव (इजरायल)। Israel Palestine War Live: हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं, इजरायल में हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।

इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिलों के क्षेत्र में फैले मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

 अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने कहा- हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं

अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजरायल के लोगों के साथ बनी हुई हैं। हम जमीन पर कार्रवाई की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जो दक्षिण इज़राइल में केंद्रित है, जबकि हाइफा बंदरगाह उत्तर में स्थित है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं और वे सभी सुरक्षित हैं। 

 क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

इजरायल-फलस्तीन संघर्ष पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के एक दिवंगत ने कहा कि फलस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। हमने फलस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक डाक टिकट जारी किया था... जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया... ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया, जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं... दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है... यह एक खुली हवा वाली जेल है।

  गाजा में 400 से अधिक लोगों की मौत

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जारी जंग में इजरायल के 700 नागरिक मारे गए। वहीं, गाजा में भी 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। फलस्तीनी उग्रवादी समूहों का दावा है कि उन्होंने इजरायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बना रखा है। 

 

  एक हजार हमास लड़ाकों ने इजरायल में किया घुसपैठ

इजरायल का अनुमान है कि शुरुआती घुसपैठ में 1,000 हमास लड़ाकों ने हिस्सा लिया था। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी।

Next Story