जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेंटिंग के कार्यों तथा दो विधानसभा क्षेत्रों एवं सात राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के कार्यों के लिए 156 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
श्री गहलोत ने जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में 30 फीट चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेंटिंग के कार्यों के लिए लगभग सौ करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही दो विधानसभा क्षेत्रों में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये एवं सात राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के लिए 36 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
श्री गहलोत की स्वीकृति के अनुसार नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में 99.97 करोड़ रुपये की लागत से 30 फीट चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं रिकार्पेंटिंग के कार्य होंगे। इसी प्रकार, मालवीय नगर एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 219 कार्य अरबन रोड़ योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की राशि से कराये जाने की मंजूरी दी गई है जबकि ग्रामीण सड़क योजना के तहत सात राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने सात कार्यों के लिए 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति में ये स्वीकृतियां जारी की गई हैं।