बूथ योद्धाओं की बदौलत 2023 में गहलोत सरकार करेगे रिपीट

बूथ योद्धाओं की बदौलत   2023 में गहलोत सरकार करेगे  रिपीट
X

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भदेसर कांग्रेस मंडल की बैठक में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पढ़ाया पाठ, कहा आप बूथ योद्धाओं की बदौलत करेगे दिसंबर 2023 में गहलोत सरकार रिपीट

राजस्थान सरकार के योजनाओ के पक्ष में कांग्रेस बूथ स्तर कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह बात शनिवार को दीपक वाटिका में भदेसर मंडल कांग्रेस की बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने  कही।भदेसर कांग्रेस मंडल की बैठक वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश मुंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। राज्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरीके की रणनीतियां रहेंगी, उस पर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने पूर्व में चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह करते हुए जितने भी वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए हैं अपनी सरकार के कार्यकाल में भदेसर के अंदर राज्य सरकार से कोई भी बड़ा काम विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने नही करवाया इनकी मंशा प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी नही जबकि हमने कही कॉलेज खोल दिये । राज्यमंत्री ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि आपका बूथ मजबूत है तो जीत सुनिश्चित है। इसके लिए सभी प्रकार के प्रयास करें और केंद्र सरकार के कुशासन 9 साल राज्य की गहलोत सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल का फर्क बताकर आमजन में प्रचार करें और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने का आह्वान कर जनता को गहलोत सरकार की राहत से अवगत कराएं।

 

 

 

Next Story