गहलोत बोले- राहुल के घर पुलिस का जाना याद दिलाता है इंदिरा गांधी का जमाना, सबको पता है क्या हुआ था
राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस को लेकर सीएम गहलोत ने ऐसा बयान दे दिया जिससे उनकी ही पार्टी पर सवाल खड़े हो गए हैं। गहलोत ने राहुल गांधी से पूछताछ की तुलना इंदिरा गांधी के शासन में लगी इमरजेंसी से कर दी। उन्होंने कहा- इंदिरा गांधी के समय में ऐसी हरकतें हुईं तो सबको पता है क्या हुआ था।
दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है। पुलिस की टीम राहुल से कश्मीर में दिए गए बयान को लेकर बात करना चाहती थी। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जो बयान दिया अब उसकी खूब चर्चा हो रही है।
सीएम गहलोत ने ऐसा बयान दे दिया जिससे उनकी ही पार्टी पर सवाल खड़े हो गए हैं। गहलोत ने राहुल गांधी से पूछताछ की तुलना इंदिरा गांधी के शासन में लगी इमरजेंसी से की है। गहलोत ने कहा- पुलिस का राहुल के घर जाना और फिर अंदर घुसना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी के समय में इस तरह की हरकतें हुईं थीं तो उसका परिणाम क्या हुआ था सबको मालूम है क्या हुआ था, मुंह की खानी पड़ी थी उन लोगों को।
सीएम अशोक गहलोत के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गहलोत के इस बयान पर कांग्रेस नेता भी कुछ भी बोलने से बच रह हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि मैंने कश्मीर में महिलाओं से मुलाकात की थी। इस दौरान कई महिलाओं ने उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। इसी बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था। दिल्ली पुलिस राहुल से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है, जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके।