बढ़ी सीटों के साथ हो सकता है 2029 का आम चुनाव
X
By - Bhilwara Halchal |2 Jan 2024 11:05 PM IST
नई दिल्ली। सब कुछ तय योजना के तहत हुआ तो वर्ष 2029 में होने वाला आम चुनाव लोकसभा की बढ़ी हुई सीटों के साथ हो सकता है। जिसमें लोकसभा की कुल सीटें 850 के आसपास हो सकती है। हालांकि नए संसद भवन में लोकसभा में सीटों की संख्या 888 करके इस बढ़ोतरी के संकेत पहले ही दिए जा चुके है।
2026 से शुरू हो सकता है परिसीमन का काम
यह बात अलग है कि लोकसभा सीटों को बढ़ाने से जुड़ी कवायद वर्ष 2026 के बाद ही शुरू हो सकती है, क्योंकि तब तक इस पर रोक लगी हुई है। ऐसे में जो योजना है, उसके तहत परिसीमन पर लगी रोक के हटते ही तुरंत ही नए परिसीमन की कवायद शुरू हो जाएगी। जिसे अगले तीन सालों में यानी वर्ष 2029 में होने वाले आम चुनावों से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।
Next Story