एनसीएम सिटी की आमसभा संपन्न
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने समिति की 48 वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्षयीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर स्वर्ण जयति वर्ष तक आदर्श समिति के रूप में विकसित के ठोस प्रयास किए जाएंगे तथा प्रशासन के सहयोग से समिति की सभी समस्याओं का निराकरण कराने के साथ ही केशव माधव सभागार को और सुविधायुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने अतिक्रमी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा की सदस्य अतिक्रमण हटाकर बाजार के नियमो का पालन करे अन्यथा समिति अतिक्रमी सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर कानूनी कार्रवाई करेगी। सोहनलाल तनवानी के अनुसार उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड़, ऋषभ डांगी, प्रकाश पटवारी, कैलाश टेलर, मुबारक हुसैन, विमला नाहेटा, पुष्पा सुवालका, नारायण जागेटिया के सानिध्य में आमसभा का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। आम सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया। निदेशक ऋषभ डांगी ने वार्षिक अंकेशित लेखा विवरणी व बजट प्रस्तुत कर सदन से अनुमोदन कराया। बैठक में गोविंद काबरा, अमानत अली, इकबाल हुसैन, यूसुफ मंसूरी, प्रसून शर्मा, अशोक सेन, राजचंद्र चौधरी, गीतादेवी टेलर, राधेश्याम टेलर आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।