राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आमा ग्राम में आम सभा आयोजित

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आमा ग्राम में आम सभा आयोजित
X

भीलवाडा (हलचल)। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत गुरूवार को कोटडी ब्लॉक के बड़लियास क्लस्टर में आमा ग्राम में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 19 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ने भाग लिया। महिलाओं को राजीविका परियोजना से मिलने वाले समस्त प्रकार के फायदों के बारे में अवगत करवाया और साथ ही समस्त महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा जो योजनाएं चल रही है उनके फायदे लेने हेतु जानकारी दी गई।
क्लस्टर मैनेजर प्रतिभा सुखवाल ने डूंगरपुर जिले के अनुभव बताकर महिलाओं को जानकारी दी और महिलाओं को खेल के माध्यम से खेल खिलाकर ईमानदारी के साथ समूह को चलाकर अपनी आजीविका बढ़वाने हेतु प्रेरित किया।
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित कुमार जोशी ने सभी महिलाओं को आर्थिक मदद लेकर जिसमें परियोजना के माध्यम से बैंक से और महिला निधि बैंक से बहुत ही कम दर ब्याज दर पर आर्थिक ऋण के रूप में पैसे लेकर अपनी आजीविका को बढ़ाने हेतु जानकारी से अवगत कराया।
आमसभा में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मुस्कान पंड्या, लेखापाल प्रेम शर्मा, ग्राम संगठन के पदाधिकारी और सीएलएफ के कैडर, पशु सखी, कृषि सखी, एआरपी एलआरपी कालू लाल, दशरथ साहू और समूह की महिलाएं मौजूद रहें।

Next Story