सरकारी विद्यालयों के भूखंडों को प्राथमिकता से करवाएं अतिक्रमण मुक्त - जिला कलक्टर

सरकारी विद्यालयों के भूखंडों को प्राथमिकता से करवाएं अतिक्रमण मुक्त - जिला कलक्टर
X

भीलवाड़ा,। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अतिक्रमण होना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अतिक्रमण को संबंधित विभाग के सहयोग से जल्द ही 31 मार्च 2024 तक अभियान चलाकर विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त कराना शिक्षा अधिकारियों की प्राथमिकता बने। इसके लिए उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू तथा संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने साइकिल वितरण कार्य को जल्द ही पूरा करने, सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय के विद्यालय पर मिनी स्टेडियम के रूप में खेल मैदान हेतु प्रस्ताव जल्दी भिजवाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटवानिया ने जिले के कस्तूरबा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों और हीमोग्लोबिन परीक्षण जल्द ही करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं को सुचितापूर्वक  आयोजित किये जाने के लिये भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने जिला निष्पादक समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आरकेएसएमबीके के कार्य को चुनौती पूर्ण लेकर करने को कहा और इसमें बच्चों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराने हेतु निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी गोस्वामी ने जल्द ही जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आंख और हीमोग्लोबिन परीक्षण करवाने की बात कही।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वय योगेश चंद्र पारीक ने जिला रैंकिंग बढ़ाने, ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से राशि दिलवाने, पीएम विद्यालय की गतिविधियां पूर्ण करवा सतत मॉनिटरिंग करने, नकारा सामान के अति शीघ्र निस्तारण करवाने आदि के निर्देश दिए। जिला निष्पादक समिति की बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र तोलबिया, साक्षरता अधिकारी रामेश्वर जीनगर, एपीसी सत्यनारायण शर्मा, दिनेश कोली, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, विनोद खोईवाल, विजय सिंह चौहान, विश्व बंधु पाठक, कंप्यूटर सहायक राजु सुवालका आदि उपस्थित रहे।

Next Story