घरास व राक्षी सहकारी समिति चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
मेंघरास BHN. मेंघरास व राक्षी सहकारी समिति के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुवें। जिसमें मेंघरास सहकारी समिति चुनाव में वार्ड संख्या एक से 40 मतों में से किशन लाल को 24 व कन्हैयालाल को 16 मत मिले इसी क्रम में वार्ड संख्या 4 में 42 मतों से बोदु खां को 24 मत व हुकमचंद सोनी को 18 मत मिले वार्ड संख्या 7 में 48 मतों से बालु गाडरी को 8 व मोहसिन खां को 40 मत मिले वार्ड संख्या 9 में 46 मतों से ओमप्रकाश शर्मा को 25 व रईस खां को 21 मत मिले। जिसमें से किशन लाल बोदू खां मोहसिन खां ओमप्रकाश शर्मा निर्वाचित रहें। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बीट प्रभारी शंकर लाल व समस्त ग्रामवासी गण मोजूद रहें।
राक्षी सहकारी समिति चुनाव में गंगाराम दरोगा वार्ड संख्या 2 को 12 मत व शंभू लाल को 7 मत एवं सुखदेव कुमावत को 4 मत मिले ओर 2 अवैध कुल 25 मत डाले गए। वार्ड संख्या 12 में उमंराव खां को 65 व प्रभुलाल को 11 व भरत सिंह को 7 एवं राधेश्याम गुर्जर को 101 मत मिलें एवं 4 मत अवैध डालें गए। जिसमें से राधेश्याम गुर्जर 101 मतों पर व गंगाराम दरोगा को 12 मतों से निर्वाचित रहें।